20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में बिक रही अवैध शराब, तस्करों पर करें कार्रवाई

गांव में बिक रही अवैध शराब, तस्करों पर करें कार्रवाई

चकभारो पंचायत के मुसहरी टोला की दर्जनों महिलाएं शिकायत लेकर पहुंची थाना सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत के मुसहरी टोला वार्ड संख्या 7 के दर्जनों महादलित महिलाओं ने थाना पहुंचकर गांव में अवैध रूप से बिक रहे शराब को लेकर शराब तस्करों पर कार्रवाई की मांग की. बख्तियारपुर थाना को दिये आवेदन में महिला पुनिया देवी, संजी देवी, उषा देवी, कारी देवी, फुलिया देवी, तेजनी देवी, शोभिया देवी, काजल देवी, फुलिया देवी ने कहा कि हमारे गांव मुसहरी टोला में हमारे ही पड़ोसी सुनील सादा, बिट्टू सादा, मिट्ठू सादा, बबलू सादा, रेणु देवी, सुरेश सिंह, बुधनी देवी अवैध रूप से देसी शराब बनाकर धड़ल्ले से गांव में बिक्री कर रहे हैं. गांव के बीचों बीच बिक रहे शराब का सेवन हमारे पति और बच्चे करते हैं. जिसके कारण हमारे घर का माहौल खराब हो रहा है. साथ ही शराब के पीछे अपनी गाढ़ी कमाई बर्बाद कर रहे हैं. हम महिलाओं ने कई बार शराब बना रहे पड़ोसी के घर जाकर विनती आरजू की जब बिहार में शराबबंदी है तो फिर आप लोग शराब क्यों बेच रहे हैं. लेकिन वह नहीं माने. महिलाओं ने कहा कि गांव में इन शराब तस्करों द्वारा खुलेआम शराब की बिक्री की जाती है और यह लोग अपने दरवाजे पर गुंडा-मवाली, पियक्कड़ को बैठाकर शराब परोसते हैं. जिसके कारण हमारे घर की बहू बेटियों का घर से बाहर निकलना दुर्लभ हो गया है. उसके दरवाजे पर बैठे शराबियों द्वारा हमारे घर की बहू बेटियों के साथ छींटाकशी की जाती है. महिलाओं ने थानाध्यक्ष से शिकायत करते हुए शराब तस्करों पर कार्रवाई की मांग की है. इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. फोटो – सहरसा 13 – थाना पहुंची महिलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें