मिट्टी चुराने के मामले में एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर व एक बाइक जब्त कहरा बनगांव थाना क्षेत्र में एक ज़मीन मालिक की जमीन से चुरा कर लाखों की अवैध मिट्टी का खनन कर लिया गया. जानकारी मिलने पर जमीन मालिक की शिकायत पर बनगांव पुलिस ने कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान खनन विभाग के सहयोग से बनगांव पुलिस ने मौके से बिना नंबर की एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर एवं स्थानीय एक चिमनी के मुंशी की बाइक को जब्त कर लिया है. इस संबंध में जमीन मालिक नया बाजार निवासी घनश्याम चौधरी ने बनगांव थाना में लिखित शिकायत कर अवैध मिट्टी खनन में शामिल अन्य ट्रैक्टरों की भी पहचान कर जब्त करने की बात कही है. जमीन मालिक के पास अवैध मिट्टी खनन में शामिल जब्त जेसीबी, ट्रैक्टर सहित अन्य भागे गये ट्रैक्टरों का भी वीडियो बनाया हुआ है. जिसके आधार पर अवैध मिट्टी खनन में शामिल सभी जेसीबी, ट्रैक्टर सहित चालकों पर भी कार्रवाई कराने की बात कही है. चौधरी ने बताया कि पिछले पांच दिनाें से उनकी जमीन से लगातार मिट्टी का खनन किया जा रहा था. जमीन के बड़े भू भाग को पोखरनुमा बना दिया गया है. जिससे अब कृषि या अन्य कार्यों में काफी परेशानी होगी. पांच दिन के बाद जानकारी मिलने पर उन्हाेंने पुलिस व खनन विभाग से इसकी शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है