एक घर से अवैध हथियार व आधा दर्जन कारतूस बरामद
एक घर से अवैध हथियार व आधा दर्जन कारतूस बरामद
सलखुआ.सलखुआ पुलिस ने हरेबा पंचायत के खुजराहा गांव में गुप्त सुचना के आधार पर बुधवार की रात की गयी छापेमारी में दो हथियार, दो मैगजीन व आठ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं अंधेरा का लाभ उठा गृहस्वामी फरार हो गया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के खुजराहा गांव निवासी मो नियाज अहमद पिता रईसुददीन के घर पर छापेमारी की गयी तो एक का देसी पिस्टल जिसके मैगजीन में मरी हुई चार जिंदा कारतुस, एक लोहे का मैगजीन, जिसमे भरी हुई तीन जिंदा कारतूस, एक लोडेड कट्टा जिसे अनलोड करने पर एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. हलांकि अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद हथियार व कारतूस स्थानीय गवाह की मौजूदगी में सील किया गया. तथा जब्ती सूची बनायी गयी. मकान मालिक के बिना कोई सबूत पेश किए भाग जाने पर इस मामले में मो नियाज अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है