बैंक खाते से अवैध निकासी, साइबर थाना में मामला दर्ज

बैंक खाते से अवैध निकासी, साइबर थाना में मामला दर्ज

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 6:53 PM

सहरसा. सोनवर्षाराज प्रखंड क्षेत्र के बसनही थाना अंतर्गत महुआ गांव निवासी क्रांति कुमारी ने बैंक खाते से अवैध निकासी करने को लेकर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया कि उनके मोबाइल पर एटीएम अपडेट करने के नाम पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले के द्वारा जो भी पूछा गया उसे बता दिया. उसके बाद एक ओटीपी आया. जिसमें एटीएम अपडेट करने के लिए आवश्यकता बताते ओटीपी की मांग की गयी. जिसे देने के बाद बैंक अकाउंट से कुल 24 हजार 8 सौ इकानबे रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. जिसके बाद बैंक को फोन कर मामले की जानकारी दी. जिस पर बैंककर्मी ने साइबर फ्रॉड का मामला बताकर बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन कर एटीएम को बंद कराने की बात कही. उसके बाद टोल फ्री नंबर पर फोन कर एटीएम को बंद कराया गया. जिसके बाद साइबर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version