जीविका के सीएम द्वारा समूह के खाते से एक करोड की अवैध निकासी
जीविका के सीएम द्वारा समूह के खाते से एक करोड की अवैध निकासी
आधे दर्जन से अधिक जीविका समूह के नाम पर एसबीआई बैजनाथपुर शाखा से की गयी निकासी सौरबाजार . जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को समूह द्वारा अपने जीविकोपार्जन या अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले ऋण के रूप में एक सीएम द्वारा एक दर्जन से अधिक समूह से बैंक से तालमेल बैठाकर फर्जी तरीके से लगभग एक करोड की राशि निकासी करने का मामला सामने आया है. समूह से जुड़ी महिलाओं को इस बात की जानकारी तब हुई जब बैंक से ऋण वापसी जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया. नोटिस मिलने के बाद सभी महिलाएं चकित हो गयी कि उनलोगों ने लोन लिया नहीं व जमा करने का नोटिस आ गया. इस मामले में सभी समूह की महिलाएं जब एसबीआई के बैजनाथपुर शाखा पहुंची तो हकीकत सामने आया. मिथिला सीएलएफ से जुड़े जीविका समूह आंचल जीविका, धर्मराज जीविका, सदगुरु जीविका, चन्द्रमा जीविका, यमुना जीविका, पार्वती जीविका, काली जीविका सहित एक दर्जन से अधिक जीविका समूह अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष से फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कराकर लगभग एक करोड़ की निकासी कर ली गयी है. पीड़ित रीना देवी, पुनीता देवी, आशा देवी मीणा देवी, शोभा देवी मीना देवी,भविना देवी,मीरा देवी, आशा देवी, कंचन देवी, पार्वती देवी, अनिल देवी, चंद्र किशोरी यादव, धीरेंद्र यादव, सौरभ कुमार सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि सीएम मधु कुमारी, पीएम इशानंद कुमार, भीओ मीरा देवी एवं बुक कीपर दीपानंद कुमार द्वारा साजिश रचकर इस तरह का काम किया गया है. यह सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. हमलोग जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक को आवेदन देकर जांच कराने एवं कार्रवाई की मांग की है. इस मामले को लेकर प्रखंड में संचालित सैकड़ों की संख्या में संचालित जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं के बीच यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है. सभी अपने अपने सीएम द्वारा किए जा रहे क्रियाकलाप की निगरानी करने लगे हैं. मामले में सौरबाजार के जीविका परियोजना प्रबंधक आनंद कुमार ने बताया कि यह मामला सीएलएफ से जुड़ा हुआ है. जांच करायी जा रही है. जो भी दोषी होगा सीएलएफ द्वारा उनपर कार्रवाई की जाएगी. निधन पर जताया शोक कहरा . प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया विजय यादव की 70 वर्षीय माता व स्व महावीर यादव की धर्मपत्नी की गुरुवार रात आकस्मिक निधन हो जाने से परिवार सहित ग्रामीणों में शोक की लहर छा गयी. वे अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री से पूरा भरा परिवार पीछे छोड़ गयी है. उनके निधन पर मोहनपुर पंचायत के मुखिया अरुण यादव, पूर्व मुखिया इंद्र नारायण उर्फ इंदल यादव, अनिल यादव, नाथेश्वर यादव, मुन्नी यादव, कृष्णा यादव, दोरिक साह, सिको यादव, बिट्टू कुमार, सुधीर यादव, मनोज राम, बिजेंद्र यादव, इंदल राम सहित अन्य ने शोक जताते उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है