एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 31 हजार रुपये की अवैध निकासी
सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला वार्ड 7 निवासी रुखसार खातून पति मो मुश्ताक ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 31 हजार रुपये की अवैध निकासी करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है.
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला वार्ड 7 निवासी रुखसार खातून पति मो मुश्ताक ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 31 हजार रुपये की अवैध निकासी करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया कि उनके घर में चापाकल सहित कई आवश्यक चीज नहीं थी. जिसके लिए उन्होंने ग्रुप लोन से 65 हजार रुपये का कर्ज कुछ दिन पूर्व लिया था. जिसमें से 34 हजार रुपये खर्च हो गया और 31 हजार रुपया खाते में बचा हुआ था. सोमवार को अपने परिजन के साथ रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित केनरा बैंक के एटीएम पहुंची. जहां पैसा निकालने के दौरान पूर्व से दो युवक एटीएम के अंदर खड़ा था. पूरी प्रक्रिया होने के बाद अचानक दोनों युवक ने बताया कि कैंसिल नहीं हुआ है. आपका पैसा नीचे गिर गया है. वह नीचे झुकी और उसी दौरान उनका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा कार्ड उन्हें थमा दिया गया. जिसके बाद वह घर चली आयी. थोड़ी ही देर बाद उनके खाते से 31 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी. सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है