एक ही रात में दो मोबाइल टावर में लगे 48 पीस बैट्री पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ

एक ही रात में दो मोबाइल टावर में लगे 48 पीस बैट्री पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 6:00 PM

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी गांव में दो अलग-अलग मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. अज्ञात चोरों ने एक ही रात में दो मोबाइल टावर से 48 पीस बैट्री की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मंगलवार देर रात जमीन मालिक सह केयर टेकर को उस वक्त हुई जब वह नेटवर्क से संबंधित परेशानी होने पर टावर पर पहुंचे. घटना को लेकर मोबाइल टावर के केयर टेकर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी अरविंद कुमार यादव ने आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि सिमरी गांव में ही उसके ही जमीन पर एक मोबाइल टावर लगा हुआ है. जिसमें वह केयर टेकर के रूप में कार्यरत है. मंगलवार की देर रात मोबाइल टावर के नेटवर्क में कुछ खराबी आने पर जब वह टावर की जांच करने पहुंचे तो उसने देखा कि टावर के ग्राउंड में रखा बैट्री चिलर का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद उसे चोरी होने की आशंका हुई. जिसकी उन्होंने जांच की तो पता चला कि टावर में उपयोग किये जाने वाले करीब 24 पीस बैट्री की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गयी है. वहीं दूसरी तरफ उसी गांव में एक अन्य मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों ने 24 पीस बैट्री पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version