शंभुगंज. थाना क्षेत्र के भलूआ गांव में देसी कट्टा के साथ नशे में धुत होकर ग्रामीणों को गाली गलौज कर रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पहले तो जमकर धुनाई की उसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया. हथियार के साथ पकड़े गये युवक भलूआ गांव के अंजनी कुमार साह पिता वकील प्रसाद साह है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में गुरुवार की देर शाम नशे में धुत होकर युवक ग्रामीणों को देसी कट्टा लहराते हुए गाली- गलौज कर रहा था. जिसके बाद ग्रामीण सुभाष कुमार, राकेश कुमार सहित दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण एक जुट हुए और अंजनी साह को पकड़कर पहले तो गांव में ही बंधक बनाकर जमकर धुनाई की फिर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. घटना को लेकर भलूआ गांव के अजय साह उर्फ विशाल साह ने अंजनी कुमार साह के विरुद्ध गाली-गलौज करने और हथियार दिखाते हुए जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा अंजनी कुमार साह को देसी कट्टा के साथ पकड़कर पुलिस को सौंपा गया था. उन्होंने बताया कि नये कानून धारा व्यवस्था के तहत 25(1-B)A/26/37 आर्म्स एक्ट के अनुसार पिस्टल के साथ गिरफ्तार अंजनी कुमार साह को थाना से जमानत पर रिहा कर दिया गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है