17.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन दहाड़े तीन बदमाशों ने मारपीट कर राहगीर से मोबाइल छीना

दिन दहाड़े तीन बदमाशों ने मारपीट कर राहगीर से मोबाइल छीना

सत्तरकटैया . बिहरा नवहट्टा रोड में गंडोल पुल के निकट मंगलवार को तीन बदमाशों ने एक राहगीर के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. घटना का शिकार बने नवहट्टा थाना क्षेत्र के हेमपुर वार्ड नंबर 16 निवासी जीतन कुमार पिता राधे साह ने पुलिस को बताया कि वह सहरसा कॉलेज के पास शिकंजी बेचने का काम करता है. सहरसा से बिहरा टेम्पो से आया और बिहरा से नवहट्टा की टेम्पो नहीं मिला तो पैदल ही नवहट्टा जा रहा था. गंडोल पुल के पास जैसे ही पहुंचा तीन बदमाशों ने घेर लिया और मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस जांच शुरू कर दी है. ………………………………………………………………………………….. प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार टेम्पो स्टैंड से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 70 बोतल कोरेक्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम पटोरी निवासी रूपक रजक बताया जा रहा है. इस मामले में पूछने पर अपर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. ………………………………………………………………………………. फरार चल रहे आर्म्स एक्ट मामले के दो अभियुक्त गिरफ्तार सौरबाजार . असमाजिक तत्वों पर लगातार पुलिस की कार्रवाई हो रही है. सौरबाजार पुलिस द्वारा मंगलवार को आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे कढ़ैया पंचायत के कचरा गांव निवासी बाल गोविंद साह के पुत्र लाल साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं उत्पाद अधिनियम मामले में दोषी अभियुक्त कांप पश्चिमी पंचायत के लक्षमिनियां गांव निवासी बिरेंद्र यादव के पुत्र सरोज यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष अविनाश ने देते हुए बताया कि दोनों कई बार पुलिस को चकमा दे चुके थे. आगे भी पुलिस की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें