लापरवाही की स्थिति में आरपी एक्ट के तहत होगी कड़ी कार्रवाई

लापरवाही की स्थिति में आरपी एक्ट के तहत होगी कड़ी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 5:57 PM

मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक सहरसा . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंगलवार को स्थानीय प्रेक्षागृह में मतदाता सूची प्रेक्षक सह आयुक्त कोसी प्रमंडल के प्रथम भ्रमण के परिपेक्ष्य में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. 74 सोनवर्षा, 76 सिमरी बख्तियारपुर के लिए पूर्वाह्न 12 बजे से 1.30 बजे अपराह्न तक व 75 सहरसा व 77 महिषी के लिए अपराह्न दो बजे अपराह्न से 3.38 बजे अपराह्न तक दो पालियों में आयोजित बैठक के दौरान संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान दावा, आपत्ति की समीक्षा की गयी. सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन के लिए डीएम ने निर्देशित किया. निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन में शिथिलता, लापरवाही की स्थिति में संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के विरुद्ध आरपी एक्ट के धारा 32 के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. मौके पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version