ससुराल वालों पर महिला की हत्या कर शव जलाने का आरोप
ससुराल वालों पर महिला की हत्या कर शव जलाने का आरोप
अधजले शव को पुलिस और परिजनों ने किया बरामद
सौरबाजार.विवाहित महिला की हत्या कर उसके शव को जलाने का एक मामला सामने आया है. महिला के पिता ने उसके ससुराल वालों पर अपनी पुत्री की हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मृतका के पिता सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित धमसैनी गांव के मौरकाही टोला निवासी शिवजन शर्मा ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी लगभग 15 वर्ष पहले रामपुर पंचायत के कबैलाचक निवासी गिरधारी शर्मा के पुत्र साकिन शर्मा से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कराया था. तब से दोनों सही सलामत रहते थे. लेकिन बीच बीच में मामूली नोंक-झोंक होती रहती थी. लेकिन विगत एक माह से उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग उन्हें बराबर मारपीट करने के साथ-साथ प्रताड़ित करते रहते थे. जिसके कारण विगत एक सप्ताह पूर्व वे भागकर मायके चली आयी थी. जहां से माता पिता व अन्य रिश्तेदारों द्वारा उसे समझा बुझाकर वापस भेजा दिया और कहा कि वहां के लोगों के सहयोग से सामाजिक स्तर पर मामला को सुलझा लिया जायेगा. ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा कुछ दिन पहले से उसे जान मारने की धमकी दी जाने लगी थी. सोमवार 6 मई की सुबह वहां के कुछ ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर जब तक पहुंचे, तब तक शव का आधा से अधिक हिस्सा जल चुका था. जिसे पुलिस की मदद से बरामद किया गया है. उन्होंने हत्या का आरोप उनके पति साकिन शर्मा, कुंदन शर्मा, गुलाम शर्मा, मुदिन शर्मा, गिरधारी शर्मा, बेचन शर्मा और रूणा देवी समेत उनके अन्य परिजनों पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. मृतका को 5 बच्चे हैं. जिनमें चार पुत्री व एक पुत्र शामिल है और पति मजदूरी का काम करता था. गांव के कुछ लोग दबी जुबान से महिला के जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कह रहे थे. लेकिन सच्चाई का पता पुलिस के अनुसंधान के बाद ही चल पायेगा. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर उसके पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जल्द हीं सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है