एकल अभियान के तहत हरिकथा संगीत टोली के केंद्रीय टीम ने किया भव्य कार्यक्रम आयोजित सहरसा. एकल अभियान के तहत गुरुवार को सराही स्थित विषहरा स्थान में हरि कथा संगीत टोली के केंद्रीय टीम द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर पर हरि कथा वाचक देवकला व अन्य कार्यकर्ताओं ने आकर्षक कार्यक्रम में सहभागिता दी. उन्होंने हरि कथा के संबंध में कहा कि भगवान अनंत हैं. उनकी कथाएं भी अनंत हैं. लेकिन हरि ने मनुष्य रूप में उत्पन्न होकर जो मर्यादा सिखाई है उसका अनुसरण आवश्यक है. भारतीय जनमानस को सब कुछ पता है. भौतिक विकास के चरण में जीवन के आपाधापी में धर्म के बदले अधर्म का बोलबाला बढ़ रहा है. ऐसे में हरि कथा के माध्यम से अध्यात्मिक आनंद की अनुभूति प्राप्त हो सकती है. हमारे सभी शास्त्रों में मंत्रों के माध्यम से जीवन जीना सिखाया गया है. ऐसे में हमें शास्त्र का अध्ययन अवश्य करना चाहिए. आने वाले पीढियों में संस्कार भरने के लिए भगवान की कथा का गुणगान आवश्यक है. एकल अभियान के माध्यम से पूरे देश में घुम-घुम कर हरि कथा का आयोजन किया जाता है. मौके पर संरक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, हरि कथा संस्थान सचिव डॉ बबन कुमार सिंह, आयोजक परितोष कुमार, सुमन समाज, डॉ शिलेंद्र कुमार, सुमन कुमार सिंह, मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो गौतम सिंह, उदाहरण भगत, संतोष कुमार झा, रामनाथ चौधरी, रोशन यादव, दिनेश साह, लक्ष्मण साह, रामाधार कुमार, राजकुमार, अशोक कुमार, सुशील कुमार ने सराहनीय सहयोग दिया. वहीं श्रोताओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है