आज के समय में बढ़ गयी है स्टडी लाइब्रेरी की अवश्यकता
आज के समय में बढ़ गयी है स्टडी लाइब्रेरी की अवश्यकता
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T13-00-48-1024x564.jpeg)
बिहार स्टडी लाइब्रेरी का बैजनाथपुर और आसपास के लोगों को मिलेगा लाभ सौरबाजार. बिहार स्टडी लाइब्रेरी का शुभारंभ बुधवार को बैजनाथपुर स्थित रमेश यादव कांप्लेक्स में स्वामी दुर्गानंद सरस्वती, ईस्ट एन वेस्ट शिक्षण संस्थान समूह के चेयरमैन डॉ.रजनीश रंजन, जदयू नेता अमर यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष भारत यादव, डीएल काॅलेज बैजनाथपुर के अध्यक्ष कौशल किशोर, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष राजदीप कुमार, सचिव मनोज कुमार सिन्हा, सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी यादव, समाजसेवी रमेश यादव, अधिवक्ता उमेश यादव और सरपंच श्रवण पोद्दार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समाजसेवी रमेश यादव की अध्यक्षता व सरपंच अरूण कुमार के संचालन में उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि आज के समय में स्टडी लाइब्रेरी की अवश्यकता बढ़ गयी है. किसी भी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं अपने घर पर रहकर एकाग्रता के साथ बैठकर अध्ययन नहीं कर पाते हैं. ऐसे में लाइब्रेरी आकर वे एकाग्र होकर ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं. बैजनाथपुर चौक पर खोले गये इस लाइब्रेरी में वातानुकूलित कक्ष, हाईस्पीड इंटरनेट, सीसीटीवी की निगरानी के साथ शांत वातावरण में बैठकर अध्ययन कर सकते हैं. बैजनाथपुर, सौरबाजार, चंदौर, तीरी, खजुरी समेत आसपास के एरिया के वैसे छात्रों को कम खर्च में यहां बेहतर सुविधा मिलेगी, जो विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. मौके पर लाइब्रेरी के व्यवस्थापक छत्री कुमार, आशीष कुमार, सेन्टू कुमार सुमन, भाजपा नेता अनमोल भगत, मनोज यादव, महावीर यादव, मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार बिट्टू, मिथिलेश कुमार, खजुरी पंचायत के पूर्व मुखिया जीवन पोद्दार, समिति प्रतिनिधि प्रमोद यादव, गौरव कुमार, शत्रुध्न यादव, गौरीशंकर ठाकुर, बिजेंद्र यादव, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष अमरदीप कुमार, पूर्व समिति धीरज कुमार, अमरदीप कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है