कट्टा व कारतूस के साथ डीलर पुत्र समेत दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे
कट्टा व कारतूस के साथ डीलर पुत्र समेत दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे
गुपत सूचना पर कार्रवाई करते पुलिस ने किया गिरफ्तार सौरबाजार . अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कट्टा और कारतूस के साथ घूम रहे दो युवक को सौरबाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि लूटपाट के लिए तीन युवक हथियार से लैस होकर घूम रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सौरबाजार-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग में घूम रहे तीनों युवकों में से दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार युवक सौरबाजार नगर पंचायत निवासी डीलर सहदेव पासवान का पुत्र संतोष कुमार और किशोर स्वर्णकार का पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है. जबकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया. जिसकी पहचान पुलिस द्वारा कर ली गयी है. जल्द हीं उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार दोनों अपराधी के पास से दो कट्टा तीन जिंदा कारतूस एक पल्सर बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है