15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिलापट्ट तोड़ने को लेकर सातवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी

शिलापट्ट तोड़ने को लेकर सातवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी

सहरसा . एसपी कार्यालय समीप कर्पूरी चौक का सौंदर्यीकरण के लिए किए शिलान्यास पट्ट को तोड़ने के खिलाफ मंगलवार को सातवें दिन भी कर्पूरी विचार मंच, जिला नाई संघ व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहे. धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पार्षद खेग्रामस माले विक्की राम ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर व लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल दोनों महापुरुष का सम्मान करते हैं. लेकिन भाजपा की मानसिकता अब भी जननायक व पिछड़ा खासकर अतिपिछड़ा समाज के प्रति घृणा का है. राज्य पार्षद खेग्रामस माले संतोष राम ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के जंयती से पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत रत्न देने के खुशी में विधायक डॉ आलोक रंजन ने 25 जनवरी को एसपी चौक के निकट कर्पूरी ठाकुर चौक का आधारशिला रखी थी. कर्पूरी चौक पर स्मारक स्थल बनने के बाद कर्पूरी चौक पर पिछले मंगलवार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का चित्र लगाया गया. चित्र लगाने के कुछ घंटे के बाद ही कर्पूरी चौक से विधायक का शिलापट्ट गायब हो गया. सुबह एक नया शिलापट्ट देखा गया. जिसमें पूर्व से कर्पूरी चौक की जगह लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल चौक लिखा था. शिलापट्ट गायब होने की सूचना पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया है. मौके पर जिला नाई संघ के अध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर, सचिव शिव शंकर ठाकुर, तारिणी ठाकुर, इंसाफ मंच के उपाध्यक्ष कमल किशोर यादव, दिलीप भारती, पंकज ठाकुर, रंधीर ठाकुर, झगरु ठाकुर, उमेश ठाकुर, संजय ठाकुर, भवेश यादव, विजय कुमार चौधरी, चंदन ठाकुर, राजू ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, गणेश ठाकुर, नागो ठाकुर, अनिल ठाकुर, सिकंदर ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, संजय ठाकुर, सुधीर ठाकुर, पवन ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर, सुशील ठाकुर, चंदन ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें