निगम के सफाई कर्मियों का अनिश्चत कालीन हड़ताल महापौर के आश्वासन के बाद समाप्त

महापौर बैन प्रिया एवं सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने वार्ता कर नगर आयुक्त द्वारा दिए गये पत्र के आलोक में समाप्त कराया

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 6:20 PM

सभी सफाई कर्मियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अफोर्डेबल हाउसिंग प्लान के तहत दिया जायेगा लाभः बैन प्रिया सहरसा नगर निगम के सफाई कर्मियों का अनिश्चत कालीन हड़ताल छठे दिन सोमवार को भी जारी रहा. लेकिन दोपहर बाद महापौर बैन प्रिया द्वारा धरना पर बैठे सफाई कर्मियों के साथ हुई सार्थक वार्ता के बाद इसे समाप्त कर दिया गया. इससे पूर्व सफाई कर्मी सुबह से ही निगम कार्यालय पहुंच मुख्य गेट को बंद कर धरना पर बैठे रहे. सफाई कर्मियों की मांगों को जायज बताते हुए कई सामाजिक कार्यकर्ता भी इनके हड़ताल के समर्थन में रहे. नगर निगम सफाई कर्मी अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर थे. प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का कहना है कि उनलोगों ने इससे पूर्व भी अपने 12 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया था. जिसके बाद नगर आयुक्त ने लिखित रूप से आश्वासन दिया था कि उन सभी मांगों को पूरा किया जायेगा. लेकिन आजतक उन मांगों को पूरा नहीं किया गया. इस बीच दैनिक सफाई कर्मियों को एनजीओ के तहत किया जा रहा है. जिसके खिलाफ वे सभी तालाबंदी कर अनिश्चत कालीन हड़ताल कर रहे हैं. महापौर बैन प्रिया एवं सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने वार्ता कर नगर आयुक्त द्वारा दिए गये पत्र के आलोक में समाप्त कराया. सफाई कर्मियों के संघ से महापौर ने वार्ता कर आश्वस्त किया था कि जो भी मांग होगी, उसपर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जायेगा. नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी ने संघ के अध्यक्ष को पत्र प्रेषित कर जानकारी दी कि दो सौ छियासठ दैनिक कर्मियों के किए गये कार्यों के अनुरूप पारिश्रमिक की राशि मजदूरों के खाते में नगर निगम के माध्यम से ही दिया जायेगा. इस आलोक में सभी सफाई मजदूरों से हड़ताल खत्म करने का अनुरोध किया. महापौर ने कहा कि वह सदैव सफाई मजदूरों के हित में सोचती हैं. लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भोलेभाले सफाई कर्मियों को गुमराह कर शहर को अव्यवस्थित करने का साजिश रची जाती है. जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई थी. उन्होंने बताया कि संघ द्वारा जो मांगपत्र सौंपा गया है, उसमें से ज्यादार क्रियान्वयन करने का निर्णय लिया जा चुका है. नगर आयुक्त को निदेश दिया गया है कि पंद्रह दिनों के अंदर नियमानुसार कार्यवाही कर मांग पर निर्णय लें. उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अफोर्डेबल हाउसिंग प्लान के तहत लाभ दिलाने के लिए यथाशीघ्र कार्रवाई की जायेगी. जिससे सफाई कर्मियों का अपना घर हो. सफाई कर्मियों से वार्ता मौके पर सशक्त स्थाई समिति सदस्य विनय ठाकुर, कामना सिंह, संतोष भगत, चंदन सिंह, मुकेश झा, राजा मिश्रा, रामानंदन शर्मा, पिंटू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version