इंडियन डेंटल एसोसिएशन कोसी ब्रांच का हुआ एकेडमिक सेशन

इंडियन डेंटल एसोसिएशन कोसी ब्रांच का हुआ एकेडमिक सेशन

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:24 PM

स्कूलों में निशुल्क शिविर आयोजन का लिया गया निर्णय

सहरसा . इंडियन डेंटल एसोसिएशन कोसी ब्रांच का देव रिसोर्ट में सोमवार को एकेडमिक सेशन मैनेजमेंट का मंडीबुलर फ्रैक्चर पर डॉ एसके अनुज की अध्यक्षता में डॉ प्रेम शंकर ने सेशन की शुरूआत की. मंच का संचालन कोसी ब्रांच सचिव डॉ प्रभाकर सिंह राणा ने की. सेंट्रल काउंसिल मेंबर आईडीए बिहार के डॉ प्रभात भास्कर ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. जिसमें हर एक स्कूल में आईडीए द्वारा कैंप लगाने व आईडीए को मजबूती प्रदान करने की बात कही. आने वाले समय में मुंह व दंत रोग से संबंधित विभिन्न बीमारियों पर विस्तृत रूप से सभी दंत चिकित्सकों द्वारा व्याख्यान दिया गया. जिसमें वाइस प्रेसिडेंट डॉ पवन कुमार व डॉ अजहर ने एक टीम गठित करने का निर्णय लिया. जो विभिन्न स्कूलों व सार्वजनिक जगहों पर कैंप लगाकर निशुल्क मुंह व दंत रोग संबंधित बीमारियों पर सेवा देगें. इस एकेडमिक सभा में सदस्य डॉ अफगान खान, डॉ सुमन झा, डॉ अभिनव, डॉ अभिषेक कुमार नवीन, डॉ अनिमा, डॉ पारुल, डॉ बबीता, डॉ शुभ्रा, डॉ नेहा, डॉ अंकित प्रथम, डॉ अंकित द्वितीय, डॉ गौरव, डॉ आफताब, डॉ मुरली, डॉ प्रतीक, डॉ एसी अगन, डॉ अविनाश, डॉ कुणाल, डॉ जूही, डॉ प्रसून, डॉ शिप्रा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version