प्रतिनिधि, सलखुआ. सलखुआ थाना क्षेत्र की उटेसरा पंचायत के टेंगराहा गांव में दो पट्टेदारों के बीच मारपीट व गोलीबारी की घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रवण यादव व जवाहर यादव के बीच पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार की देर संध्या दोनों पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर उत्पन्न विवाद में वाद विवाद खूनी रंजिश में बदल गयी. देखते ही देखते बंदूकें गोली उगलने लगी. इसमें दूसरे पक्ष के 45 वर्षीय जवाहर यादव गोली लगने से जख्मी हो गया. जिसे परिजनों के द्वारा सहरसा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायल का इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विशाल कुमार मौके पर पहुंचे व मामले की गहन छानबीन में जुट गयी. वहीं सलखुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कैंप कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सलखुआ थाना के टेंगराहा गांव निवासी जवाहर यादव एवं श्रवण यादव के बीच पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर शुक्रवार की देर रात्रि अचानक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. स्थानीय लोगों की माने तो अचानक देर रात्रि कई राउंड गोली चलने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस बाबत डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिली है. पूर्व के विवाद को लेकर गोली लगने से एक व्यक्ति का घायल होना बताया जा रहा है. सहरसा में एक निजी अस्पताल में रात ही ऑपरेशन किया गया. जो अभी खतरे से बाहर बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है