जख्मी आशीष की इलाज के दौरान मौत
जख्मी आशीष की इलाज के दौरान मौत
घर के समीप गोली लगने से आशीष हुआ था जख्मी फॉलोअप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला वार्ड नंबर 20 स्थित मिश्रा टोला में मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों से लगी गोली में मनोज कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. मौत के बाद गुरुवार की सुबह परिजनों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना से सदर अस्पताल सहरसा लाया. जहां सूचना पर सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. वहीं जख्मी के मौत की खबर मिलते ही मृतक के पूरे परिवार में कोहराम मच गया. पूरा मामला मंगलवार शाम का है. जहां मिश्रा टोला निवासी मनोज कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा की अज्ञात कारणों से सिर में गोली लगने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था. जिसे आनन फानन में पटुआहा स्थित श्री नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराकर उसका तत्काल इलाज शुरू कराया गया था. लेकिन जख्मी की हालत को गंभीर देखते हुए वहां के डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना के आईजीआईएमएस रेफर कर दिया था. लेकिन परिजनों ने जख्मी को आईजीआईएमएस की जगह पटना के कंकरबाग स्थित मेडिमिशन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में बुधवार की शाम जख्मी ने दम तोड़ दिया. वहीं जख्मी की मौत के बाद पिता मनोज मिश्रा ने पटना पुलिस के सामने दिए अपने फर्द बयान में कहा कि 4 फरवरी को मैं अपने आंगन में तकरीबन 3 बजे खाना खा रहा था. उसी दौरान गोली की आवाज सुनाई पड़ी. गोली की आवाज सुनकर जब दरवाजे पर निकले तो देखा कि मेरा पुत्र दरवाजे के पास सहजन पेड़ के बगल में जमीन पर गिरा हुआ था और सिर से काफी खून निकल रहा था. जिसे देखकर हमलोग रोने और चिल्लाने लगे. उसके बाद मैं और आसपास के लोग अपने बेटे को मोटरसाइकिल पर बैठाकर नारायणा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर बेटे की गंभीर स्थिति को देखकर पटना रेफर कर दिया. उसके बाद मैं पटना के कंकड़बाग स्थित मेडिमिशन अस्पताल में भर्ती कराया. मुझे आशंका है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा मेरे पुत्र आशीष मिश्रा को गोली मारी गयी है. वहीं पुलिस ने जख्मी के पिता मनोज मिश्रा के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद ही सामने आ रहा है. घर वाले बात को छिपा रहे हैं. वैसे पुलिस हरेक बिंदु पर छानबीन कर रही है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. आवासीय परिसर में घटित घटना से पिता भी अंजान घटित घटना के बाद बेटे की इलाज के दौरान वहां मौजूद पिता मनोज कुमार मिश्रा से घटना को लेकर जब पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि घटना के समय हम सभी अपने घर पर थे और वह खाना खाकर आराम कर रहे थे. तभी अचानक से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. कमरे से बाहर जाकर देखे तो बेटा आशीष जमीन पर गिरा हुआ था. लेकिन उसे गोली कैसे लगी, कौन मारा वह उन्हें पता नहीं. बेटे को उठाने के दौरान वहां कोई हथियार भी नहीं था. सदर अस्पताल से साइकिल चोरी करता धराया नाबालिग, पुलिस को सौंपा सहरसा. सदर अस्पताल में चोरी की घटनायें लगातार बढ़ रही हैं. अस्पताल के सुरक्षा गार्डों के बावजूद, बाइक और साइकिल की चोरी की घटना जारी है. गुरुवार को सदर अस्पताल में साइकिल चोरी का मामला सामने आया. जब सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैन चक निवासी मो रिजवान अपने विकलांग बेटे का सर्टिफिकेट बनवाने सदर अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान पार्किंग में लगी साइकिल नाबालिग चोर द्वारा लेकर जाते देखकर रिजवान ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर लोगों ने चोर का पीछा कर नाबालिग चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है