मारपीट मामले में जख्मी का इलाज के दौरान हुई मौत

मारपीट मामले में जख्मी का इलाज के दौरान हुई मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 5:43 PM

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सोनवर्षाराज .थाना क्षेत्र के कनौआ गांव में बीते माह जमीन मामले में उत्पन्न विवाद में मारपीट से घायल वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत होने का एक मामला सामने आया है. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी. मालूम हो कि इस मारपीट मामले में पीड़ित ने सोनवर्षाराज थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित कनौआ गांव निवासी गणेश कुमार ने बताया कि गढ़बाजार निवासी राजेंद्र मंडल सात लाख सत्तर हजार रुपये लेकर अपने हिस्से की जमीन के बदले कामो दास का जमीन फर्जी तरीके से पीड़ित के हाथ बेच दिया. जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित गणेश कुमार अपनी पत्नी व मां के साथ बीते 15 नवंबर को राजेंद्र मंडल के घर जाकर रुपये लौटाने की बात कहने लगा. जिसके बाद विपक्षी राजेंद्र मंडल अपने परिवार के साथ मिलकर पीड़ित को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस दौरान बचाने आई पीड़ित की पत्नी व मां के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की. घटना बाद पीड़ित का सोनवर्षाराज पीएचसी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया था. पीड़ित गणेश कुमार ने बताया कि मारपीट से उनकी माता की हालत गंभीर हो गयी. जिसका निजी क्लीनिक से इलाज कराया गया. इलाज के क्रम में बीते गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version