13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुघर्टना में जख्मी की इलाज के दौरान मौत

सड़क दुघर्टना में जख्मी की इलाज के दौरान मौत

27 अप्रैल को सिंहेश्वर स्थान से लौटने के दौरान हुई थी सड़क दुर्घटना, पुत्र की भी होली के दिन सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत

पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाते परिजनों ने कुछ देर किया सड़क जाम

सौरबाजार.सड़क दुघर्टना में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. जहां परिजनों ने कुछ देर तक बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग को जाम कर अपने एक पड़ोसी पर हत्या की आशंका जतायी है. मामला सहरसा नगर निगम के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 23 का है. मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथपुर गोदाम टोला निवासी अमरेश यादव विगत 27 अप्रैल को सिंहेश्वर स्थान से लौटने के दौरान सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएचआई पर तीरी दुर्गास्थान के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी हो गया था. जिसे परिजनों द्वारा सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान 18 मई शनिवार को उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने शनिवार देर शाम बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर के पास शव रखकर जाम कर यातायात को बाधित कर दिया और पड़ोसी, जिससे पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है, उसपर हत्या की आशंका जाहिर कर रहे थे. जाम की सूचना पर बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार और सौरबाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार अपने पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे व घटना की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराते हुए यातायात बहाल कराया गया. मालूम हो कि मृतक अमरेश के पुत्र की मौत भी विगत होली के दिन सड़क दुघर्टना में हो गयी थी. जिसके बाद पिता की मौत हो जाने से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. पति और पुत्र की मौत के बाद मृतक की पत्नी पूनम देवी पूरी तरह बदहवास है. बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि सड़क दुघर्टना में अमरेश यादव की मौत हुई है. लेकिन परिजन पड़ोसी पर हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें