खाद्य आपूर्ति में सभी लाभुकों के आधार सीडिंग का निर्देश
खाद्य आपूर्ति में सभी लाभुकों के आधार सीडिंग का निर्देश
सदर एसडीओ ने मुखिया के साथ की बैठक महिषी. सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ वेश्म में स्थानीय अधिकारियों व पंचायतों के मुखिया के संग बैठक की. एसडीओ ने मौके पर मौजूद मुखिया व प्रतिनिधियों को संबोधित करते कहा कि खाद्य आपूर्ति के हजारों लाभुक अब भी ई केवाईसी नहीं करा पाये हैं. अगर शीघ्र सभी वंचित लाभुक अपना आधार सीडिंग नहीं करायेंगे तो उनका आवंटन बंद कर दिया जायेगा व खाद्य आपूर्ति के लाभ से वंचित होंगे. स्थानीय मुखिया अपने पंचायत के सार्वजनिक जगह को चिन्हित कर व डीलर को तिथि निर्धारित कर आधार सीडिंग कराने की पहल करें. लाभुकों के बीच भी प्रचार प्रसार करायें, ताकि सभी लाभुक निर्धारित जगह पर पहुंच आधार सीडिंग करा सकें. मुखिया प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को पंचायत अनुश्रवण की बैठक करें व डीलरों की गतिविधि व क्रियाकलापों का प्रतिवेदन भेजें ताकि डीलरों की मनमानी पर अंकुश लगाया जा सके. मौके पर बीडीओ सुशील कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सहित सभी पंचायतों के मुखिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है