22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवतापूर्ण सतत विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश

शहरी क्षेत्र के छह फीडर एवं ग्रामीण क्षेत्र के दो फीडर समाहित हैं.

विद्युत शक्ति उपकेंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने बुधवार को विद्युत विभाग के तहत विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने विद्युत शक्ति उप केंद्र के कार्यों के संबंध में बारीकी से जानकारी ली. कार्यपालक अभियंता विद्युत अमित कुमार ने जिलाधिकारी को विद्युत शक्ति उपकेंद्र के नियंत्रण कक्ष के तहत पैनल, रिले, बैटरी रूम के कार्यप्रणाली के संबंध में अवगत कराया. निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष के रजिस्टर का अवलोकन कर पीक लोड के संबंध में कार्यपालक अभियंता विद्युत से जानकारी ली एवं गुणवतापूर्ण सतत विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि ग्रिड सहरसा की क्षमता 2.50 एमभीए की है. जिसके द्वारा जिले में 8.33 केभी फीडरो की आपूर्ति की जाती है. उन्होंने बताया कि ग्रिड से पुराना पीएसएस में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है, उसमें शहरी क्षेत्र के छह फीडर एवं ग्रामीण क्षेत्र के दो फीडर समाहित हैं. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सुरक्षा को लेकर की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अग्निशामक यंत्र सतत क्रियाशील रहे इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने विद्युत शक्ति उप केंद्र में कार्यरत कर्मियों के पेयजल व्यवस्था को लेकर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से निशुल्क आरओ की व्यवस्था करने के लिए संबधित बैंक से समन्वय का सुझाव दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें