19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटबंध पर अतिक्रमित जमीन को खाली कराने का सीओ को दिया निर्देश

सलखुआ अंचल में बाढ़ पूर्व तैयारियों का एसडीएम ने लिया जायजा

सलखुआ अंचल में बाढ़ पूर्व तैयारियों का एसडीएम ने लिया जायजा सलखुआ . बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को एसडीएम अनिषा सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर सलखुआ क्षेत्र में पूर्वी कोसी तटबंध पर पहुंचे. जहां अंचलाधिकारी पुष्पांजलि कुमारी सहित पूर्वी कोसी तटबंध के कार्यपालक अभियंता सुबोध चौधरी सहित अभियंता दल मौजूद थे. एसडीएम ने पूर्वी कोसी तटबंध का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया. 123 किलोमीटर पर बनाये जा रहे स्लुइस गेट का भी जायजा लिया .जहां स्लूइस गेट के फाटक का कार्य कर रही कंपनी की जेई को जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया तथा 116.20 एवं 117.150 पर निर्मित स्पर का भी जायजा लिया. कार्यपालक अभियंता से तटबंध की मजबूती के संबंध में पूरी जानकारी ली. कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया सभी रेनकट को दुरुस्त कर दिया गया है. आगामी बरसात को नजर रखते सैंड का स्टॉक किया जा चुका है. ताकि बरसात में हुए रेनकट को तत्काल दुरुस्त करवाया जा सके. एसडीएम ने बहुअरवा में कृष्णाष्टमी मेला प्रांगण एवं तटबंध की जमीन का कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने की ग्रामीणों की शिकायत पर अतिक्रमित स्थल का भौतिक जायजा लिया. तटबंध के कार्यपालक अभियंता ने भी बताया कि तटबंध की जमीन अतिक्रमित कर ली गयी है. जिसको चिन्हित करते खाली करवाने की मांग की. इसको लेकर विभाग द्वारा भी अतिक्रमण खाली कराने का कई बार पत्र निर्गत किया जा चुका है. वहीं ग्रामीणों ने भी स्थिति से एसडीएम को अवगत कराया. एसडीएम ने जांच कर सीओ को अतिक्रमित जमीन को खाली कराने का निर्देश दिया. साथ ही संभावित बाढ़ को लेकर ऊंचे शरण स्थली को चिह्नित करने एवं इसका भौतिक सत्यापन करने, मवेशियों के लिए शरण स्थली की पहचान एवं भौतिक सत्यापन करने, शरण स्थली पर पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिये. इसके अलावा सरकारी एवं निजी नौकाओं का निबंधन, मरम्मत एवं गत वर्ष परिचालित नौकाओं का भुगतान, मानव एवं पशु के लिए दवाओं की उपलब्धता, तटबंधों की मरम्मति एवं सुरक्षा, नोडल पदाधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, गोताखोरों का प्रशिक्षण आदि के भी निर्देश दिए गये हैं. मौके पर अंचल निरीक्षक ब्रजनंदन सिंह, राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार, नवीन कुमार मौजूद थे. सुरक्षा में पुअनि धनंजय सिंह सदलबल साथ थे. एसडीएम अनिशा सिंह ने बताया की तटबंध दुरुस्त पाया गया है. बावजूद सुरक्षा के लिए अभियंता दल को निर्देश दिया गया है. वहीं संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी कर ली गयी है. कई निर्देश पूर्वी कोसी तटबंध के कार्यपालक अभियंता, अंचल अधिकारी को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें