17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

वर्णित विभागों को राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया

डीएम की अध्यक्षता में हुई आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गय. बैठक में वाणिज्य कर, निबंधन, खनन, राष्ट्रीय बचत कार्यालय सहित अन्य संबंधित कार्यालयों द्वारा राजस्व संग्रहण की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि वाणिज्य कर, निबंधन, परिवहन, भू राजस्व, खान एवं भू तत्व, वन प्रमंडल, राष्ट्रीय बचत द्वारा वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध क्रमश:62.87 प्रतिशत, 66.77 प्रतिशत, 60.75 प्रतिशत, 30.88 प्रतिशत, 49.49 प्रतिशत, 40.51प्रतिशत, 74.14प्रतिशत राजस्व संग्रहण किया गया है. इस वर्णित विभागों को राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिससे लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त की जा सके. खनन कार्यालय को अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी अभियान में और तेजी लाने, विभिन्न कार्यालय स्तर पर एवं निजी क्षेत्र में अवसंरचना निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, बाढ़ के दौरान बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य के दौरान प्रयुक्त सामग्री के लिए नियमानुसार देय उपकर की राशि संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी से प्राप्त करने, अवैध ईट भट्टो संचालकों के विरुद्ध विहित प्रावधानों के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय बचत कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों के समीक्षा के क्रम में प्रगति असंतोषजनक पाया गया. संबंधित विभागीय पदाधिकारी को संचालित जनकल्याणकारी बचत योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया. जिससे अधिकाधिक आम नागरिक संचालित बचत योजनाओं को अपनाए. राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी को सुस्पष्ट कार्य योजना के आधार पर किए जा रहे कार्यों के सुचारु संचालन के लिए सख्त हिदायत दी. निबंधन कार्यालय को स्कोर की बैठक आयोजित करने एवं राजस्व संग्रहण में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया. विधि शाखा प्रभारी के निबंधन, खनन शाखा संबंधित लंबित विधिक मामलों के यथाशीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें