बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षित खाद्यान्न पहुंचाने का निर्देश

बाढग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षित खाद्यान्न पहुंचाने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 6:38 PM

डीएम की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठक, मार्जिन मनी भुगतान नहीं करने के कारण डीएम एसएफसी से स्पष्टीकरण का निर्देश सहरसा . जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी. जिलाधिकारी ने प्रखंडवार खाद्यान्न वितरण समीक्षा के क्रम में सभी आपूर्ति निरीक्षक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को खाद्यान्न का वितरण प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने एवं बाढ़ की संभावना को देखते बाढ़ग्रस्त प्रखंडों नवहट्टा, महिषी, सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ के डीएसडी को खाद्यान्न दुकान तक पहुंचाने के क्रम में खाद्यान्न की क्षमता के अनुसार नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने व सुरक्षित खाद्यान्न दुकान तक पहुंचाने का निर्देश दिया. सभी सहायक गोदाम प्रबंधक को ससमय खाद्यान्न का उठाव सुनिश्चित करने एवं वर्णित निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले एजीएम के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव अविलंब प्रस्तुत कराने व कार्रवाई का निर्देश डीएम एसएफसी को दिया. सभी एमओ को ई केवाईसी के नाम में लाभुकों का खाद्यान्न नहीं देने वाले जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की जांच कर नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी एमओ को खाद्यान्न वितरण के लाभुकों का 70 प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित करते निर्धारित कार्य पूर्ण करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया. एक सप्ताह के बाद संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को ई केवाईसी का समीक्षा करने एवं लक्ष्य प्राप्ति में शिथिलता बरतने वाले एमओ का वेतन अगले आदेश तक रोकने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. माह जनवरी एवं फरवरी का मार्जिन मनी भुगतान नहीं करने के कारण डीएम एसएफसी से स्पष्टीकरण का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version