10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर खाता खोलने का निर्देश

डाक विभाग के प्रमंडलीय कार्यालय में शनिवार को डाक अधीक्षक मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.

सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर डाक अधीक्षक ने की बैठक, प्रतिनिधि, सहरसा. डाक विभाग के प्रमंडलीय कार्यालय में शनिवार को डाक अधीक्षक मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एक जनवरी से 10 जनवरी तक डाक प्रमंडल के तहत आने वाले सभी डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग द्वारा देश की बच्चियों, बेटियों, बहनों को आर्थिक समृद्धि प्रदान करने के लिए यह योजना जनहित में महत्वपूर्ण है. इसे सफल बनाने के लिए डाक अधीक्षक ने सहरसा, सुपौल व मधेपुरा जिले के तहत आने वाले सभी डाकघर को आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व वैसे अभिभावक जिनकी बच्चियों की उम्र शून्य से 10 वर्ष तक है, से सहयोग, संपर्क कर अधिक से अधिक खाता खोलने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मालूम हो कि सुकन्या समृद्धि खाता में वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज 8.2 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता की समीक्षात्मक बैठक वृहद रूप से 11 जनवरी को डाक महाधीक्षक पूर्वी क्षेत्र मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला प्रेक्षागृह में की जायेगी. समीक्षात्मक बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मी को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में अजीत कुमार, ऋद्धि कुमार, सिद्धार्थ गौतम, प्रशांत कुमार, संजीत कुमार, अवनीश कुमार, अभिषेक अर्पित, कृपाशंकर सिंह, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य डाक कर्मी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 08 – बैठक करते डाक अधीक्षक व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें