अविलंब अवैध निर्माण को एसडीपीओ ने हटाने का दिया निर्देश

बख्तियारपुर थाना के बगल में बुधवार को चहारदीवारी से सटे हो रहे अवैध निर्माण को लेकर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए अविलंब अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:46 PM
an image

सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना के बगल में बुधवार को चहारदीवारी से सटे हो रहे अवैध निर्माण को लेकर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए अविलंब अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दिया. मिली जानकारी के अनुसार, थाना के मुख्य द्वार से सटे चहारदीवारी की खाली जमीन पर बांस बल्ले व चदरा देकर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. तभी बख्तियारपुर थाना पहुंच रहे एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर की नजर निर्माण कार्य पर पड़ी. उन्होंने अपने गाड़ी के चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया. इसके बाद गाड़ी से उतर कर एसडीपीओ ने निर्माण कार्य को अविलंब रोकने और उसे हटाने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने कहा कि थाना की जमीन पर बने अन्य दुकानों को भी अविलंब हटाए जाने का मौजूद पदाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में थाना के मुख्य द्वार से सटे खाली जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण कार्य कराया जाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. फोटो – सहरसा 16 – अवैध निर्माण कार्य हटवाते एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version