आमलोगों की समस्या सुन निबटारे का दिया निर्देश
आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत बरियाही के पंचायत भवन प्रांगण में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजित कर प्रखंड स्तरीय कार्यों का संचालन संपन्न कराया.
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बरियाही पंचायत में लगा शिविर, प्रतिनिधि, कहरा. आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत बरियाही के पंचायत भवन प्रांगण में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजित कर प्रखंड स्तरीय कार्यों का संचालन संपन्न कराया. कार्यक्रम के तहत शिविर में बरियाही पंचायत के लोगों को प्रखंड स्तरीय सभी सुविधा पदाधिकारियों और पंचायत के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आम लोगों को देने का कार्य किया गया. आपका प्रशासन आपके द्वार के तहत हुए कार्यक्रम को सुचारू और त्वरित निष्पादन के लिए परीक्ष्यमान वरीय उपसमाहर्ता सह बीडीओ अभिषेक कुमार सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. शिविर का निगरानी कर खुद भी शिविर में आये पंचायत के आमलोगों की समस्या सुन संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्या हल कराने का आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. जिससे पीड़ितों की समस्या शिविर के माध्यम से ही निष्पादित हो सके. इस मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, पंचायत सचिव सोनाली सहगल, पंचायत रोजगार सेवक मनोरंजन कुमार सिंह, आवास सहायक संजय कुमार राम, विकास मित्र दीपक कुमार राम, किसान सलाहकार परवेज आलम सहित मुखिया संगीता कुमारी, जदयू नेता गणेश गौरव पान, सरपंच प्रतिनिधि नवीन कामत, उप मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू शाह, वार्ड सदस्य मृणाल कुमार, किशन देव दास, देवेंद्र कुमार तांती, दिनेश यादव, प्रवीण कुमार झा, जयराम यादव, सुनील यादव, संतोष यादव, भवेश कुमार राम, स्वच्छता कर्मी सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 07 – शिविर में मौजूद अधिकारी व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है