मेधा परीक्षा आज, 8000 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना

मेधा परीक्षा आज, 8000 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 5:39 PM

सहरसा. चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन की 31वीं मेधा परीक्षा रविवार को शहर के लगभग 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में जिले भर के 8000 परीक्षार्थियों से अधिक के शामिल होने की संभावना है. चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन के परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार यादव ने बताया कि शहर के जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय, इवनिंग कॉलेज, तिवारी टोला मध्य विद्यालय, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर, मध्य विद्यालय कोसी कॉलोनी, वीर कुंवर सिंह मध्य विद्यालय, लक्ष्मीनाथ गोसाई महाविद्यालय, एसएनएस आरकेएस कॉलेज, आदर्श मध्य विद्यालय शिक्षक संघ व प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा सुबह 11 बजे से आरंभ होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version