गुप्त सूचना पर जीरवा नहर पुल के पास से किया गिरफ्तार, देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद सहरसा.सोमवार को जिला पुलिस ने पचास हजार का इनामी अंतरजिला अपराधी को सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सदर थाना कार्यालय में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर जिला असूचना इकाई द्वारा पस्तपार पुलिस शिविर थानाध्यक्ष को सूचना दी गयी कि 50 हजार का इनामी अपराधी बसनही थाना क्षेत्र के बलैठा वार्ड नंबर 4 निवासी आशीष कुमार पिता सचेन्द्र यादव अपने सहयोगी के साथ जीरवा नहर के पास किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्यवाई के लिए थानाध्यक्ष अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के साथ जीरवा नहर पुल के पास पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति पुल के पास खड़ा है व पुलिस वाहन को देखकर बाइक से भागने का प्रयास करने लगा. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़ाये अपराधी आशीष के पास से पुलिस ने एक कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया व सहयोगी मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा, श्याम वार्ड नंबर 12 निवासी रामलाल कुमार पिता बेचने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि अपराधी आशीष कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. इस पर बसनही थाना, खगड़िया जिले के बेलदौर थाना व मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना में कई मामले दर्ज हैं. टीम में पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी पुअनि पंकज कुमार यादव, पुअनि जितेन्द्र कुमार व जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है