डैमेज एसी कोच लेकर पटरी पर दौड़ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस

राजेंद्र नगर स्टेशन पर फिर बदला गया सहरसा इंटरसिटी का एसी इकोनामिक कोच,

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 6:00 PM

राजेंद्र नगर स्टेशन पर फिर बदला गया सहरसा इंटरसिटी का एसी इकोनामिक कोच, चेयर कार कोच के गेट का शीशा खुलकर गिरा, गर्मी में यात्रियों का हाल रहा बेहाल, कंट्रोल को दी गयी सूचना सहरसा. इंटरसिटी राज्यरानी और कोसी एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी फेल होने की शिकायत लगातार आ रही है. इन ट्रेनों में डैमेज एसी कोच लगाया जाता है. जिससे एसी फेल होने की शिकायत लगातार आ रही है. जिससे भीषण गर्मियों में यात्रियों को सहरसा से पटना तक का सफर काफी कठिन हो जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक 13228 राजेंद्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का राजेंद्र नगर स्टेशन पर ही थर्ड एसी इकोनामिक कोच का एक बार फिर से एसी फेल कर गया. इसके बाद डैमेज एसी कोच को हटाकर दूसरा एसी कोच ट्रेन में जोड़ा गया. इसके बाद ट्रेन शुक्रवार को सहरसा जंक्शन के लिए रवाना हुई. दरअसल गुरुवार को 13227 सहरसा-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का सहरसा जंक्शन पर ही थर्ड एसी इकोनामिक कोच का एसी फेल कर गया था. जिसके बाद डैमेज एसी कोच को हटाकर दूसरा कोच ट्रेन में जोड़ा गया. जिसके बाद ट्रेन राजेंद्र नगर के लिए रवाना हुई. वहीं इस वजह से ट्रेन 2 घंटा 40 मिनट विलंब से खुली थी और देर रात्रि 1:40 पर राजेंद्र नगर पहुंची थी. ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा था एसी रेल यात्रियों की माने तो गुरुवार को जो इकोनामिक कोच जोड़ा गया था. उसमें भी एसी ठीक से काम नहीं कर रहा था. सहरसा से राजेंद्र नगर के बीच एसी इतना स्लो काम कर रहा था कि यात्री गर्मी से पूरी तरह से परेशान रहे. वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक बार फिर से थर्ड एसी इकोनामिक कोच का एसी काम नहीं कर रहा था. इसके बाद कोच को फिर से राजेंद्र नगर में बदल गया. यात्रियों के धक्के से चेयर कार कोच का शीशा खुलकर गिरा शुक्रवार को राजेंद्र नगर से सहरसा आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयर कार कोच के गेट का शीशा अचानक खुलकर गिर गया. जिससे एसी चलने पर भी ठीक से कोच के अंदर कूलिंग नहीं हो रहा था. जैसे-तैसे यात्रियों ने सहरसा तक का सफर तय किया. रेल सूत्र के मुताबिक किसी रेल यात्री के धक्के से एसी कोच के गेट का शीशा खुलकर नीचे गिरा था. हालांकि इस मामले की सूचना ट्रेन में तैनात रेल कर्मचारियों ने कंट्रोल को दे दी थी. डैमेज कोच ही लगा दिया जाता है ट्रेन में राज्यरानी एक्सप्रेस, कोशी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी फेल होने की शिकायत लगातार मिल रही है. दरअसल इन ट्रेनों में जो भी एसी कोच लगाया जाता है. सभी डैमेज कोच होते हैं. जिसमें लगातार ही एसी फेल होने की शिकायत मिल रही है. कुछ दिन पहले ही राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन का एसी फेल कर गया था. खासकर यह शिकायतें गर्मी के मौसम में बढ़ जाती है. फोटो – सहरसा 05 – चेयर कार एसी कोच के गेट का शीशा खुलकर गिरा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version