9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 दिव्यांगों के नियोजन के लिए लिया गया साक्षात्कार

25 दिव्यांगों के नियोजन के लिए लिया गया साक्षात्कार

दिव्यांगों के लिए एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यशाला का हुआ आयोजन सहरसा . कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति, प्रधान कार्यालय में गुरुवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, श्रम संसाधन विभाग ने दिव्यांगों के लिए एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला का उद्घाटन सहायक निदेशक नियोजन भरत जी राम, नियोजन पदाधिकारी अंकिता, महासचिव सह बोर्ड सदस्य मोहन कुमार, अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, सहरसा, निदेशक आरसेटी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रभारी सुनील ठाकुर ने के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में लगभग सैकड़ों शिक्षित बरोजगार दिव्यांगजनों ने भाग लिया. संस्थानअध्यक्ष ने संस्थान के गतिविधि की जानकारी देते कोशल विकास योजना के तहत प्रदत्त प्रशिक्षणार्थियों को नियोजन कार्यालय से सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. महासचिव सह बोर्ड सदस्य ने कहा कि संस्थान के दिव्यांगों को अवर प्रादेशिक नियोजन कार्यालय के हर गतिविधि से लाभांवित कराने के लिए सहयोग प्रदान किया जाता रहा है. सहायक निदेशक नियोजन ने दिव्यांगों को स्कील ट्रेनिंग करने का सलाह दी एवं नियोजन कार्यालय से आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया. इस अवसर पर निदेशक आरसेटी ने दिव्यांगों को विभिन्न ट्रेंडों में प्रशिक्षण देने की जानकारी दी व प्रशिक्षण के बाद क्षेत्रीय बैंक से ऋण दिलाने में भी मदद करने की जानकारी दी. शिविर में दो कम्पनी आए हुए दिव्यांगों में से लगभग 25 दिव्यांगों के नियोजन के लिए साक्षात्मकार लिया. कार्यक्रम में अवर प्रादेशिक नियोजन कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का भरपुर सहयोग रहा. वहीं संस्थान के शिवराम शर्मा, उमेश कुमार, उपेंद्र कुमार साह, पुनम देवी, शशि कुमार राय का सहयोग सराहनीय रहा. फोटो – सहरसा 17 – कार्यशाला का उद्घाटन करते अतिथि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें