30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना अधिकारियों को बताए हो जांच तो होगा खुलासा

पीएचईडी मंत्री से कोसी विकास संघर्ष मोर्चा ने पानी प्लांट के जांच का किया मांग

पीएचईडी मंत्री से कोसी विकास संघर्ष मोर्चा ने पानी प्लांट के जांच का किया मांग सहरसा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जल नल योजना से शुद्ध पानी मुहैया कराना सरकार का संकल्प है एवं आम जनता की जरूरत है. इसके लिए सात निश्चय कार्यक्रम के तहत सभी वार्डों में लाखों की लागत से पानी प्लांट लगाया गया है एवं लग भी रहा है. लेकिन प्लांट शुद्ध पानी दे रहा है कि नहीं एवं आम जनता को शुद्ध पानी मिल रहा है कि नहीं इसकी स्थलीय जांच कराने एवं समाधान करने की मांग कोसी विकास संघर्ष मोर्चा ने विभागीय मंत्री नीरज कुमार बबलू जी से की है. कोशी विकास संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष विनोद कुमार झा, संरक्षक प्रवीण आनंद ने बताया कि दूषित पानी पीने से कोसी प्रक्षेत्र बिमारियों का कारखाना बनते जा रहा है. कैंसर, पीलिया, महिलाओं में यूटरस की बीमारी यहां तक की अब घेघ की बीमारी एवं कुपोषण भी अपना अड्डा बना रहा है. पानी प्लांट नीला से पीला हो गया है. लेकिन शासन प्रशासन को जनता के स्वास्थ से कोई लेना देना नहीं है. प्लांट अपने खुद ही कई बिमारियों से जूझ रहा है. कहीं कैमिकल नहीं है तो कहीं ऑपरेटर की लापरवाही से प्लांट बंद है. कहीं कहीं तो फिल्टर पानी की जगह मोटर का दिया जा रहा है. कोसी प्रक्षेत्र में सिर्फ आयरन का फिल्टर लगा है. जबकि यहां के पानी में आर्सेनिक भी है. उन्होंने कहा कि मंत्री जी बिना अधिकारियों को बताए गांव देहात में चलकर खुद से जांच करते हैं तो बहुत सुधार हो सकता है एवं लोगों को शुद्ध पानी मिल सकता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सभी लोगों को शुद्ध पानी की आवश्यकता है. मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू जी कोसी प्रक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. साथ ही इन्हें सौभाग्य से बहुत ही अच्छा मंत्रालय मिला है. मानवता की रक्षा करने की जिम्मेवारी मिली है. वर्तमान समय में दूषित पानी पीने से कई प्रकार की बिमारियों से आम जनता कराह रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें