संवेदक एक की जगह दो नंबर ईंट से करा रहे काम, जेई ने कहा ईंट बदलने का दिया गया है निर्देश महिषी . प्रखंड के राजनपुर पंचायत के प्लस टू हाईस्कूल भवन निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. यहां न सिर्फ निर्माण कार्य में मनमानी की जा रही है. बल्कि कार्यस्थल से ठेकेदार, इंजीनियर सब गायब रहते हैं. मिस्त्री व मजदूर के भरोसे भवन का निर्माण चल रहा है. बैगर इंजीनियर की उपस्थिति में पिलर व बीम की ढलाई की जा रही है. पुराने भवन के रेलिंग से ही पिलर की ढलाई की जा रही है. इतना ही नहीं निर्माण कार्य में मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा है. यहां निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया जा रहा है. जिसे देखने वाला भी कोई नहीं है. महीनों पहले काम शुरू हुआ है. लेकिन अब तक योजना से संबंधित बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. इसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए. इस संबंध में प्रधानाध्यापक कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं निर्माण को लेकर जब जेई से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दो नंबर ईंट को बदलने के लिए ठेकेदार को बोला गया है. लेकिन अभी तक ईंट नहीं बदला गया है. दो नंबर ईंट से भवन निर्माण हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया अनियमितता बरती जा रही है. यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है. इसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए. फोटो – सहरसा 23- निर्माणाधीन विद्यालय भवन फोटो – सहरसा 24- निर्माण के लिए रखा दो नंबर ईंट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है