राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में अनियमितता, बरियाही उप स्वास्थ्य केंद्र पर उठे सवाल
बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य आरंभ किया गया है
जिले के बरियाही पीएचसी में आरबीएसके के वाहन का पीएचसी प्रभारी कर रहे दुरूपयोग निजी उपयोग कर विभाग से कराया जा रहा वाहन का भुगतान सहरसा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके रोगों की पहचान व इलाज के लिए महत्वाकांक्षी योजना के रूप में शुरू की गयी थी. लेकिन बरियाही उप स्वास्थ्य केंद्र द्वारा इसमें अनियमितताओं का मामला सामने आया है. कार्यक्रम का उद्देश्य शून्य से छह वर्ष के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित एवं छह से 18 वर्ष तक के सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करना व उन्हें आवश्यक इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है. कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चलंत चिकित्सा दलों का गठन किया जाना है. इन दलों में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम एवं फार्मासिस्ट को शामिल करना है. टीम का काम बच्चों में असाध्य बीमारियों की पहचान करना एवं गंभीर रोगों का उपचार सुनिश्चित करना व आवश्यकता पड़ने पर उन्हें उच्च स्तरीय अस्पतालों में निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराना है. योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 25 सितंबर को राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के कार्यपालक निदेशक एवं सिविल सर्जन द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि नवनियुक्त आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों को उनके नियमित कार्यों के साथ आरबीएसके के तहत बच्चों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी जाए. निर्देशों के बावजूद बरियाही उप स्वास्थ्य केंद्र ने अब तक इस योजना को सही तरीके से लागू नहीं किया है. यहां ना तो चलंत चिकित्सा दलों का गठन हुआ है एवं ना ही बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य आरंभ किया गया है. इसके विपरीत पीएचसी प्रभारी द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नाम पर आरबीएसके के वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 19 पी 1167 का निजी उपयोग किया जा रहा है. जबकि विभागीय आदेश हैं कि कार्य नहीं होता है तो वाहन का भुगतान नहीं किया जाएगा. इसके बावजूद वाहन का भुगतान किया जा रहा है. यह सीधे तौर पर विभागीय नियमों एवं आदेशों का उल्लंघन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है