20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार राज्य सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन की हुई बैठक, विभिन्न मांगों पर हुई चर्चा

निधन होने पर सभी कर्मचारियों ने मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

सहरसा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बिहार राज्य सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन की जल संसाधन विभाग में शनिवार को संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी स्व सत्येन्द्र झा का कुछ दिन पहले निधन होने पर सभी कर्मचारियों ने मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. बैठक में महासंघ के जिला मंत्री शरद कुमार ने कहा कि सत्येन्द्र बाबू जुझारू संघर्षशील साथी थे. उनके अनुभव का फायदा समय समय पर संघ महासंघ को होता था. उनका निधन सबों के लिए बड़ी क्षति है. वहीं उन्होंने मुख्य अभियंता सहरसा परिक्षेत्र के अधीन अंचल प्रमंडल कार्यालयों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते कहा कि सहरसा परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता से उनके कार्यालय वेश्म में संघ, महासंघ के शिष्टमंडल से हुए वार्ता का प्रतिफल अब तक अप्राप्त है. हालांकि इस दौरान मुख्य अभियंता अस्वस्थ जरूर हुए थे. लेकिन अब स्वस्थ हैं एवं एसीपी, प्रोन्नति की बैठक अविलंब होनी चाहिए. साथ ही इस परिक्षेत्राधीन कार्यरत मौसमी कर्मचारियों का भुगतान सभी प्रमंडलों में अविलंब हो. सिंचाई संघ के मंत्री खगेश प्रसाद सिंह ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वरीयता सूची का अंतिम प्रकाशन, कर्मियों के लंबित पद प्रोन्नति पर अविलंब कार्रवाई, संयुक्त भवन कार्यालय परिसर एवं कोसी प्रोजेक्ट आवासीय परिसर के साफ-सफाई एवं संपोषण के लिए पूर्व से कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लंबित वेतन का अविलंब भुगतान, पर्यटन विभाग से आउटसोर्स चालकों को ससमय वेतन भुगतान एवं अवकाश के दिनों में किये गए कार्य का अलग से भुगतान, संयुक्त भवन में पार्किंग, पेयजल व्यवस्था की मांग की. बैठक में सिंचाई संघ के सहायक जिला मंत्री अमित भारद्वाज ने कमांड कर्मचारियों के सिंचाई विभाग में पूर्ण रूप से समायोजन करने की मांग को रखा. उमेश यादव के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रामचंद्र मंडल, रतन झा, गोपाल सिंह, बिपिन झा, संतोष कुमार, आलोक चंद्र, जय किशन पासवान, रंजन, सत्यनारायण, दयानंद, खुर्शीद आलम, मुकेश मिश्रा, नरेश खां, मंजुर कश्यप मुन्ना, दिवाकर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें