पंचायत समिति की बैठक में उठा भ्रष्टाचार व बिचौलिया का मुद्दा, बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी रहे नदारद
बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी रहे नदारद
कई मुखिया पति को बैठक से बाहर का दिखाया गया रास्ता सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख शबनम देवी की अध्यक्षता एवं नवपदस्थापित बीडीओ जयकिशन के संचालक में आयोजित किया गया. बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी नदारद रहे. वहीं कई मुखिया पति को बैठक से बाहर का रास्ता दिखाया गया. बीडीओ ने कहा कि पंचायत समिति के बैठक में सिर्फ नामित प्रतिनिधि ही शामिल होंगे. बैठक में अंचल व प्रखंड कार्यालय में बिचौलिया व भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया. मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव जायसवाल ने बिचौलिया व भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते सदन से कहा कि आमजन बिचौलिया प्रथा से परेशान हैं. बिचौलियों के माध्यम से कोई भी कार्य आसानी से हो जाता है. जबकि कोई आमजन उसी कार्य को लेकर महीनों चक्कर लगाते रहते हैं इस पर लगाम लगायी जाय. बैठक में सोनपुरा पंचायत समिति सदस्य राजेश यादव ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में कई ऐसे शिक्षक हैं जो प्रतिनियुक्ति पर हैं. जबकि इन्हें छात्रों के जीवन संवारने के लिए शिक्षक की नौकरी दी गयी. बावजूद वह पैरवी पैगाम पर प्रखंड कार्यालय में अपना प्रतिनियुक्ति करा कर आराम फरमाते हैं. ऐसे सभी शिक्षकों को प्रखंड कार्यालय से हटाकर उनके मूल विद्यालय में भेजा जाय. जिससे वह जिस काम के लिए सरकार द्वारा नौकरी प्राप्त की है उसे बखूबी निभा सके. इस पर बीडीओ ने संज्ञान लेते देखे जाने की बात कही. वहीं बैठक में पुलिस विभाग सहित कई विभागों से पदाधिकारी के बैठक में नदारद रहने पर कई सदस्यों ने नाराजगी जतायी. जिस पर सदन ने कहा कि ऐसे मामलों पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मौजूद विभिन्न विभाग के पदाधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. बैठक में उपप्रमुख धर्मेंद्र राय, सीओ शुभम वर्मा, डॉ आशीष कुमार सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी, उद्यान पदाधिकारी राजीव रंजन, जेई संजय कुमार, अखिलेश कुमार, रवि रंजन राज, प्रियरंजन भारती, विनय कुमार यादव, सबुजिया देवी, रामविलास तांती, भोलेंद्र राय, राहुल कुमार सिंह, परितोष कुमार सिंह, मो शकील सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है