सौरबाजार . प्रखंड क्षेत्र के कढ़ैया पंचायत स्थित कंचनपुर कचरा गांव में गुरुवार को मेंही संतमत सत्संग का 62वां वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को संध्याकालीन सत्संग के बाद संपन्न हो गया. आचार्य स्वामी दिनेशानंद जी महाराज ने कहा कि कही सत्संग हो तो वहां अवश्य पहुंचे. वहां जाने से मनुष्य को सदगुण की प्राप्ति होती है. जिससे वह अपने जीवन के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि मनुष्य के शरीर के अंदर एक घर है जिसमें आत्मा रहती है. उस आत्मा को भक्ति के लिए जागरूक करना मनुष्य का काम है. मौके पर स्वामी पटेल जी महाराज, स्वामी भवेशानंद बाबा, स्वामी रविंद्र बाबा, स्वामी कृष्णानंद बाबा, जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार राकेश, अनिरुद्ध पटेल, पूर्व मुखिया जयचंद प्रसाद सिंह, भाई जी मेहता, सुभाष मेहता, बबलू शाह, रतन प्रसाद यादव, राजो शर्मा, सकलदेव मेहता, सत्येंद्र यादव, रमेश मेहता एवं अन्य वरिष्ठ साधु महात्माओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है