शिक्षा देने के लिए खुद का अनुशासित होना आवश्यकः विभागाध्यक्ष

शिक्षा देने के लिए खुद का अनुशासित होना आवश्यकः विभागाध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:15 PM
an image

बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का विद्यालय सह क्रिया समापन समारोह संपन्न सहरसा . रूपवती कन्या मध्य विद्यालय में रमेश झा महिला महाविद्यालय के बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का चार सप्ताह का विद्यालय का सह क्रिया कार्यक्रम समारोह संपन्न हुआ. समारोह का उद्घाटन रमेश झा महिला महाविद्यालय शिक्षा संकाय विभागाध्यक्ष डॉ राजलक्ष्मी, रूपवती कन्या मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी, विद्यालय सह क्रिया कार्यक्रम प्रभारी डॉ संजीत कुमार सिंह, पर्यवेक्षक डॉ शशि रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीता कुमारी ने की. जबकि मंच का संचालन बीएड प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु रौशनी ने की. कार्यक्रम की शुरुआत सुनीता, नेहा, सुरभि, नीतू एवं दीक्षा के स्वागत गान से किया गया. मंचासीन सभी अतिथियों को सुरभि, जूसी, खुशबू, ममता, दीक्षा, वर्षा, रौशनी एवं अर्चना द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया. जिसके बाद रामा व देवांसी के द्वारा विद्यालय अनुभव साझा किया गया एवं विद्यालय की छात्राओं के द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ राजलक्ष्मी ने सभी प्रशिक्षुओ को 28 दिन के बाद अवलोकन कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं आशीर्वचन दी. उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा देने के लिए खुद का अनुशासित होना बहुत जरूरी है. प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी ने प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते अपना आशीर्वचन दिया. विद्यालय सह क्रिया प्रभारी डॉ संजीत कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को अनुशासित होकर विद्यालय अवलोकन कार्यक्रम संपन्न करने पर बधाई दी. अध्यापक सह पर्यवेक्षक डॉ शशि रंजन कुमार ने कहा कि गुरु का दायित्व बहुत बड़ा होता है. उन्होंने सभी प्रशिक्षुओ को शुभकामना देते कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो उन्होंने सीखा है, उसे समाज के सभी जरूरतमंद बच्चों के ज्ञान को विकसित करने में उपयोग करें. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षु रौशनी द्वारा दिया गया. साथ ही सभी अतिथियों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षुओ द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षिका रितु झा, प्रेमलता कुमारी गुप्ता, सुनीता कुमारी, कुमारी पुष्पा, शिक्षक मेंही लाल मंडल, प्रशिक्षु रौशनी, नीतू, सुरभि, जूसी, काजू, रामा, नेहा, अर्चना, पिंकी, देवांसी, दीक्षा, वर्षा, सुनीता, ममता, नंदिनी, स्मृति, खुशबू सहित अन्य मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version