आईटीआई प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न

13 केंद्रों पर एक पाली में हुई परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 6:23 PM

13 केंद्रों पर एक पाली में हुई परीक्षा सहरसा . जिला मुख्यालय के 13 केंद्रों पर रविवार को आईटीआई प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. एक पाली में आयोजित परीक्षा में पांच हजार से अधिक परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी. शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए छह गश्ती दल दंडाधिकारी, तीन उडनदश्ता दल दंडाधिकारी, 27 स्टैटिक दंडाधिकारी, 37 केंद्र प्रेक्षक व पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. परीक्षार्थियों को 10.30 बजे तक ही प्रवेश दिया गया. निर्धारित समय आठ बजे पूर्वाह्न से भी अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया. गहन जांच के बाद अभ्यर्थी केंद्र में प्रवेश कर सके. जूता पहनकर अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ केैलकुलेटर, ग्राफ पेपर, चार्ट, मोबाईल, पेजर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखना पूरी तरह प्रतिबंधित रहा. परीक्षा केंद्र के प्रवेश गेट को सुबह आठ बजे से प्रवेश के लिए खोल दिया गया. अभ्यर्थियों के लिए 10.30 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गयी. सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी, जैमर की व्यवस्था रही. सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई है. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version