Loading election data...

धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर जागरण कार्य का निर्णय

जिला में कई ईसाई मिशनरी सक्रिय हैं. जो धीरे-धीरे धर्म परिवर्तन करने का कार्य कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:20 PM

विहिप की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा सहरसा विश्व हिन्दू परिषद की बैठक रविवार को दुर्गा मंदिर प्रांगण में परिषद जिला अध्यक्ष पंपल सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से जिले में हो रहे धर्म परिवर्तन, प्रशासन द्वारा संगठन के कार्यकर्त्ता पर झूठा मुकदमा करने, पॉक्सो एक्ट के आरोपी द्वारा कई पीड़ित परिवार पर काउंटर मुकदमा करना इन सभी मुद्दे को लेकर चर्चा हुई. धर्म जागरण विभाग जिला प्रमुख सागर कुमार नन्हें ने कहा कि आपसी समन्वय बना कर विश्व हिंदू परिषद एवं धर्म जागरण विभाग प्रत्येक प्रखंड व प्रत्येक पंचायत तक संगठन के विस्तार को लेकर कार्य करेगी. आने वाले समय में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद एवं धर्म जागरण विभाग व अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा सनातन धर्म के कार्य को प्रत्येक पंचायत स्तर पर धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर जागरण का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि जिला में कई ईसाई मिशनरी सक्रिय हैं. जो धीरे-धीरे धर्म परिवर्तन करने का कार्य कर रहे हैं. जिसे रोकना नितांत आवश्यक है. वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी से भी इन सभी मुद्दों पर बात की जायेगी एवं सरकार को भी इन सभी मुद्दों से अवगत कराया जायेगा. हिन्दुओं पर हुए झूठा मुकदमा खत्म नहीं किया गया तो विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सभी संगठनों को साथ लेकर जिले में उग्र आंदोलन किया जायेगा. बैठक में जिला मंत्री प्रणव मिश्रा, आरएसएस धर्म जागरण जिला संयोजक सागर कुमार, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के सुजीत सान्याल, अमित कुमार, अभिषेक सिंह, मानस मिश्रा, प्रिंस सिंह, विनीत सिंह, युवा मोर्चा के शिवम वर्मा, राजा प्रताप सिंह, अखिलेश, गौतम कुमार, मुकेश झा, गौरव सिंह, राज सिंह चम्पू, कुंदन सिंह, प्रदीप सादा, गणेश साह, लालू सिंह, अनोज सिंह, जगदीश सादा, गंगा प्रसाद, मणि कुमार, सुभम मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version