एक दिवसीय बालक-बालिका कबड्डी का हुआ आयोजन सहरसा . अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर धाकड़ क्लब खोजरी द्वारा एक दिवसीय बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालक वर्ग में छह टीम एवं बालिका वर्ग में दो टीम ने भाग लिया. बालक वर्ग के विजेता जय हिंद कबड्डी एकैडमी सहरसा एवं उपविजेता खोजरी रही. वहीं बालिका वर्ग में सहरसा ने बनगांव को मात दी. चीफ गेस्ट के रूप में पीके राय एवं जिला कबड्डी संघ सचिव आशीष रंजन सिंह, उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता, पूर्व सचिव मनोरंजन सिंह, संयुक्त सचिव तुषार कात्यायन, रवि शेखर, उज्जवल ठाकुर, अभिभावक के रूप में विदुर खां एवं बडी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे. सचिव आशिष रंजन ने कहा कि उनकी कोशिश सुदूर गांव तक कबड्डी को लेकर जागरूक करना एवं वहां से अच्छे खिलाड़ी को चुन देश लेवल तक पहुंचाना होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में मन्नू मिश्रा, सोनू कुमार, ओम राज, असलम, पप्पू, शुभम सहित अन्य का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है