जय नारायण सिंह चंद्रमा सिंह अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट 25 जनवरी से

जय नारायण सिंह चंद्रमा सिंह अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट 25 जनवरी से

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 5:52 PM

सहरसा . नेताजी सुभाष चौक स्थित रॉयल बैंक्वेट में जय नारायण सिंह चंद्रमा सिंह अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सोमवार को आयोजन समिति की बैठक की गयी. बैठक सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 25 जनवरी से जय नारायण सिंह चंद्रमा सिंह स्मृति अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होने वाले इस अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट को भव्य तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसकी जानकारी आयोजन समिति के संगठन सचिव नसीम आलम ने दी. बैठक में डॉ सुधीर कुमार सिंह, डॉ अनवारूल हक, उप महापौर उमर हयात गुड्डू, विमल किशोर, बम यादव, डॉ राम नरेश पासवान, ओम प्रकाश सिंह, मनीष कुमार सिंह, डॉ कपिल देव, देव कांत सिंह, अतहर अली, गुलनियाज टिंकू, अशर आलम, ताबिश मेहर, विश्वजीत कुमार, तौसीफ आलम, परवेज आलम, वजीर आलम, रोहित राज, सानू कुमार, विक्रम कुमार, आफताब आलम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version