नवहट्टा . प्रखंड क्षेत्र के खड़का तेलवा में जन सुराज बेदारी कारवां का आयोजन जिला संयोजक प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर की अध्यक्षता में किया गया. आयोजित बैठक को संबोधित करते शमीम अख्तर ने कहा कि जन सुराज बिहारियों कि पार्टी है. एक करोड़ से अधिक लोगों ने मिलकर पार्टी को बनाया है. प्रखंड प्रखंड प्रमुख शमीम अख़्तर ने बिना नाम लिए राजद पर निशाना साधते हुए बिहार के अधिक मुसलमानों को जन सुराज में जुड़ने का आह्वान किया है. मुसलमान के वोट पर अब राजनीति नहीं होगी. हम अपने हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेंगे. मौके पर मौजूद मो जावेद, मो रेहान, मो लड्डू, मो दाउद, मो निषाद, मो मोकाबिल सहित दर्जनों जन सूरज के समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है