सहरसा. रविवार को जयनगर से सहरसा के रास्ते मनिहारी तक जाने वाली जानकी एक्सप्रेस का इंजन हसनपुर रोड स्टेशन पर अचानक फेल कर गया. इस वजह से एक घंटे तक ट्रेन हसनपुर में खड़ी रही. मामले की जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को दी गयी. इसके बाद समस्तीपुर से दूसरा इंजन हसनपुर रवाना किया गया. एक घंटा देरी के बाद जानकी एक्सप्रेस रवाना हुई. ट्रेन विलंब होने की वजह से यात्री काफी परेशान हुए. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को जानकी एक्सप्रेस जब हसनपुर रोड स्टेशन पहुंची तो अचानक ट्रेन का इंजन फेल कर गया. इसके बाद दूसरा इंजन समस्तीपुर से भेजा गया. जानकी एक्सप्रेस में इंजन जोड़े जाने के बाद तब ट्रेन रवाना हुई. जिसके कारण जानकी एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन 2 घंटा विलंब से पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है