अमृतसर के लिए कोई ट्रेन नहीं तो दिल्ली जाने वाली ट्रेन हो रही फुल, सात अगस्त तक जनसेवा एक्सप्रेस कैंसिल

अमृतसर के लिए कोई ट्रेन नहीं तो दिल्ली जाने वाली ट्रेन हो रही फुल

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 6:07 PM

आनंद विहार जाने वाली जनसाधारण में बढ़ गयी भीड़, मजदूर यात्रियों का नहीं रुक रहा पलायन सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस चार एवं पांच अगस्त को रहेगी कैंसिल सहरसा कोसी क्षेत्र से मजदूर यात्रियों का लगातार पलायन जारी है. दिल्ली पंजाब के लिए ट्रेन की कमी होने से इन दिनों मजदूर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी है. स्थिति यह है कि वर्तमान में अमृतसर जाने के लिए साप्ताहिक ट्रेन छोड़कर सहरसा जंक्शन से कोई ट्रेन नहीं है. 48 घंटे इंतजार करने के बाद किसी तरह मजदूर यात्रियों को अमृतसर के लिए साप्ताहिक ट्रेन मिल रही है. रोजाना चलने वाली पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस वर्तमान में कैंसिल चल रही है. इस वजह से पलायन कर रहे मजदूरों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है. आलम यह है कि सहरसा जंक्शन के किसी भी प्लेटफार्म पर पैर रखने की जगह नहीं है. सभी प्लेटफार्म पर मजदूर यात्री कब्जा कर ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं. बुधवार को भी स्टेशन परिसर का यही हाल बना रहा. पूछने पर मजदूर यात्री कहते हैं कि अमृतसर के लिए कोई ट्रेन नहीं है. दो दिनों से ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं. बुधवार को सहरसा आनंद विहार ट्रेन में बैठकर दिल्ली पहुंचेंगे. इसके बाद अमृतसर के लिए आगे जायेंगे. मालूम हो कि मानसून एवं बाढ़ की वजह से कोसी क्षेत्र से इन दिनों मजदूर यात्रियों का पलायन जारी है. यात्रियों का कहना है कि खेत खलियान बाढ़ में डूब गया है. कमाने एवं खाने के लिए कुछ नहीं बचा है. रोजी रोटी की तलाश में पंजाब का रूख कर रहे हैं. सहरसा से कई ट्रेन रद्द रेलवे द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए शाहजहांपुर लखनऊ खंड पर रोजा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग एवं रोजा सीतापुर सिटी के मध्य दोहरीकरण कार्य को लेकर नॉन इंटरलॉक कार्य किए जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द, मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निर्धारण कर चलाया जा रहा है. इसमें जनसेवा एवं गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल है. जनसाधारण एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तित कर चलायी जा रही है. जनसेवा एक्सप्रेस सात अगस्त तक है कैंसिल अमृतसर से 25 जुलाई से पांच अगस्त तक खुलने वाली 14618 अमृतसर पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस कैंसिल है. पूर्णिया कोर्ट से 27 जुलाई से सात अगस्त तक खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट अमृतसर एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी है. सहरसा से चार एवं पांच अगस्त को खुलने वाली 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. अमृतसर से तीन एवं चार अगस्त को खुलने वाली 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन सहरसा से 24 एवं 31 जुलाई को खुलने वाली 15529 सहरसा आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतापुर, पीलीभीत, बरेली सिटी, रामगंगा के रास्ते चलायी जा रही है. आनंद विहार टर्मिनस से 25 जुलाई एवं एक अगस्त को खुलने वाली 15530 आनंद विहार टर्मिनस सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामगंगा, बरेली सिटी, पीलीभीत, सीतापुर के रास्ते चलायी जायेगी. बुढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, खुर्जा, हापुड़, मेरठ सिटी, सहारनपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें सहरसा से 26 जुलाई एवं दो अगस्त को खुलने वाली 14603 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस सहारनपुर के रास्ते चलायी जायेगी. अमृतसर से 24 एवं 31 जुलाई को खुलने वाली 14604 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस सहरसा से 21, 28 जुलाई एवं चार अगस्त, को खुलने वाली 15531 सहरसा अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस सहारनपुर के रास्ते चलेगी. अमृतसर से 22, 29 जुलाई एवं पांच अगस्त को खुलने वाली 15532 अमृतसर सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस सहारनपुर के रास्ते चलेगी. एक घंटा 30 मिनट विलंब से खुली जनसाधारण एक्सप्रेस 15529 सहरसा आनंद विहार साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस बुधवार को एक घंटा 30 मिनट विलंब से खुलने की संभावना बतायी गयी. ट्रेन विलंब होने से ट्रेन के इंतजार में बैठे मजदूर यात्री काफी परेशान रहे. वहीं सहरसा आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस बुधवार को परिवर्तित मार्ग होकर आनंद विहार के लिए रवाना हुई. इंटरसिटी में दो अवैध वेंडर गिरफ्तार सहरसा रेलवे बोर्ड के निर्देश पर ट्रेनों एवं प्लेटफार्म पर अवैध वेंडर के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके तहत बुधवार को राजेंद्र नगर सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस में आरपीएफ द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाया गया. मानसी से सहरसा के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस में दो अवैध वेंडर पकड़े गए. इंटरसिटी एक्सप्रेस में आरपीएफ के एएसआई रणविजय बहादुर शर्मा के अलावा अन्य टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version