29 को मार्ग बदलकर चलेगी जनसेवा एक्सप्रेस
ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग एनआइ कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा.
सहरसा. आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित बस्ती-गोविंदनगर स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग एनआइ कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा. इसमें पूर्णिया कोर्ट से 29 मार्च को खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा. सहरसा से 28 मार्च को खुलने वाली 05577 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा. ………………………. दो जोड़ी डेमू ट्रेनों का मेमू में परिवर्तन सहरसा. 30 मार्च से समस्तीपुर मंडल में चलने वाली 02 जोड़ी सवारी ट्रेनों का डेमू से मेमू में परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 75269/75270 सहरसा-सुपौल-सहरसा डेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 63375/63376 सहरसा-सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर में परिवर्तन होगी, जबकि गाड़ी संख्या 75267/75268 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 63343/63346 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा 30 मार्च से मेमू पैसेंजर में परिवर्तन होकर चलेगी. ……………………………… सीटीटीआइ रणजीत सिंह का निधन सहरसा. सहरसा जंक्शन पर तैनात सीटीटीआइ रणजीत सिंह का निधन बुधवार को हो गया. वह बीते दो सप्ताह से बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि 18 मार्च को दिल्ली इलाज के लिए गये थे और इलाज के दौरान वे स्वस्थ्य भी हो गये थे, लेकिन बुधवार को अचानक उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर से सहरसा जंक्शन सहित पूरे रेल मंडल में शोक की लहर छा गयी समस्तीपुर डिवीजन के डीसीएम आरके श्रीवास्तव, समस्तीपुर डिवीजन के डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव सहित रेल मंडल सहरसा के चीफ टीटीई ईश्वर प्रसाद सिंह, डीसीआई सुशील बरियार सहित अन्य रेल कर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. डीसीएम आरके श्रीवास्तव ने कहा कि रणजीत सिंह के निधन से उनके परिवार और रेलवे को अपूरणीय क्षति हुई है. रेल राजस्व वृद्धि में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था. उन्होंने पूरी ईमानदारी से अपने कार्यकाल में रेलवे को उत्कृष्ट सेवा दी. फोटो – सहरसा 07 – रणजीत सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
