सौरबाजार. प्रखंड क्षेत्र स्थित नगर पंचायत सौरबाजार वार्ड 6 में सोमवार को जनसुराज सेवा केंद्र कार्यालय का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू अस्थाना, संयोजक श्रवण कुमार, जिला पर्यवेक्षक चंदन कुमार सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता के द्वारा किया गया. कार्यालय में जनसमस्या का समाधान करने की बात कही गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष पप्पू अस्थाना ने कहा कि सेवा केंद्र खोलने का उद्देश्य आमजन, गरीब मजदूर, किसान को दुख सुख में सहयोग करना है. प्रखंड संयोजक श्रवण कुमार ने कहा कि जन सुराज का सेवा केंद्र कांप रोड स्थित वार्ड 6 में खोला गया है. यहां पर सरकार की योजनाओं का लाभ इन सभी को मिले, इसके लिए काम किया जायेगा. मौके पर जिला यूथ क्लब अध्यक्ष रमण कुमार, पारस कश्यप, रंजीत कुमार, उदय कुमार, अमित कुमार, गणेश यादव, अखिलेश कुमार, अमित कुमार झा, सुशील भगत, संजय गुप्ता, अरविंद झा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है