बीपीएससी की 70वीं परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर जाप ने किया सड़क जाम

बीपीएससी की 70वीं परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर जाप ने किया सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:05 PM
an image

परीक्षा रद्द करने की मांग सौरबाजार. विगत दिनों हुए 70 वीं बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर शुक्रवार को सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 तिलावे नदी पुल पर बैजनाथपुर में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर युवा शक्ति के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क जामकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. लगभग दो घंटे तक एनएच जाम करने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. 70 वीं बीपीएससी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क जाम कर रहे नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक परीक्षा निरस्त नहीं किया जाएगा तब तक प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा. युवा शक्ति जिलाध्यक्ष डॉ कपिलदेव कुमार, जिलाध्यक्ष रंजन यादव, अधिवक्ता उमेश यादव, छात्र जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार सहित अन्य नेताओं ने कहा कि बिहार में जो 70 वीं बीपीएससी की परीक्षा हुई थी उसमें सिर्फ एक सेंटर का ही परीक्षा क्यों रद्द हुआ. पूरे बिहार की परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा कराई जाए. अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा. लगभग दो घंटा बाद बैजनाथपुर पुलिस ने समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया. सड़क जाम करने वालों में जिलाध्यक्ष रंजन यादव, शशि भूषण यादव, उमेश यादव, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, दीपक मिश्रा, सुभाष यादव, मिथिलेश यादव, जितेंद्र भगता, अरुण यादव, राजू कुमार, मनोज पासवान, अरुण यादव, चंद्र किशोर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version